Desk- 26 साल पुराने फर्जी एनकाउंटर केस में पूर्व थानेदार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है और उसके साथ ही 3 लाख 1000 का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है.
यह मामला पूर्णिया जिले के बड़हरा थाना से जुड़ा हुआ है. एक फर्जी एनकाउंटर मामले में सीबीआई इसकी जांच कर रही थी और कोर्ट ने सुनवाई के बाद बरहरा थाने के पूर्व थानाध्यक्ष मुखलाल पासवान को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और 3 लाख 1000 का आर्थिक जुर्माना भी लगाया है. अदालत ने बिहारीगंज थाने के पूर्व दरोगा अरविंद कुमार झा को भी इस मामले में 5 साल की सजा सुनाई है. बताते चलें कि 26 साल पहले फर्जी एनकाउंटर की शिकायत पर पहले स्थानीय पुलिस इसकी जांच शुरू की थी और फिर इस मामले को सीआईडी को दिया गया और कुछ दिन बाद फिर सीबीआई को सौंपी गई थी.
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अविनाश कुमार की अदालत में यह मामला चल रहा था और इसी मामले में सीबीआई कोर्ट ने पूर्व थानेदार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.