PATNA:- फोटो शॉप के कमाल से फर्जी फोटो और लेटर की भरमार सी आ गई है.बिहार के शिक्षा विभाग के नाम से कई फर्जी लेटर ससोल मीडिया में वायरल हुए हैं ,जिसको लेकर विभाग के अधिकारियों को खंडन लेटर जारी करना पड़ा है.शिक्षा विभाग के बाद बिहार में अब लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों की सूची का पत्र भी फर्जी तरीके से जारी की जा रही है.
इस कड़ी में मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी(VIP) का एक लेटर सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है,जिसमें राजेश कुमार को पूर्वी चंपारण से टिकट देने की बात कही गई है,पर इस लेटर में पत्रांक और दिनांक पहले के लेटर से मिलता जुलता है.झंझारपुर लोकसभा सीट से वीआईपी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा 14 अप्रैल को सुमन कुमार को प्रत्याशी के रूप में घोषणा की गई थी.इसको लेकर जो पत्र जारी किया गया था,उसमें पत्रांक VIP-15-24/25 और दिनांक 14 अप्रैल 2024 अंकित है.इसके साथ ही पूर्व चंपारण से राजेश कुमार को प्रत्याशी बनाए जाने का एक पत्र सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है .इसका पत्रांक और दिनांक भी सुमन कुमार वाला ही है.इसलिए पूर्वी चंपारण से राजेश कुमार के प्रत्याशी बनाए जाने के पत्र को फर्जी माना जा रहा है.क्योंकि मुकेश सहनी या वीआईपी पार्टी के सोसल मीडिया प्लेटफार्म पर पूर्वी चंपारण से राजेश कुमार को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं की गई है.