GAYA- धार्मिक नगरी गया के विष्णुपद स्थित देवघाट पर जेष्ठ माह शुक्ल पूर्णिमा के शुभ अवसर पर फल्गु महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह फल्गु महा आरती का कार्यक्रम का आयोजन फल्गु सेवा समिति के बैनर तले किया गया, जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष मुन्ना लाल पाठक धोकड़ी की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
संस्था के अध्यक्ष मुन्नालाल पाठक धोकड़ी ने बताया कि जेष्ठ माह शुक्ल पूर्णिमा के शुभ अवसर पर फल्गु महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पांच गयापाल ब्रह्मामण सागर अग्निवार, किशोर गुर्दा, मानस भैया, बलदेव गायब, रंगनाथ बिट्ठल के द्वारा फल्गु महा आरती सम्पन्न किया गया। इस दौरान फल्गु महा आरती को देखने के लिए हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ लगी रही। पूर्व में गंगा दशहरा व निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर भी श्रीफल्गु जी की महाआरती की गई।
इस पावन दिवस पर गयाजी में हजारों की संख्या मे भक्तों का आगमन हुआ। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन श्रीभगवान विष्णु नारायण का पूजन, यजन कर जो भक्त निराहार रहते है वो एक साल के सम्पूर्ण एकादशी का फल प्राप्त कर यश कीर्ति वैभव के अधिकारी होते है।
ज्येष्ठ मास भगवान विष्णु का प्रिय मास है। इस मास में भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है। नारायण विष्णुपाद श्रीफल्गु कृपा से इस विश्व का कल्याण हो, हम सभी का मंगल हो फल्गु सेवा समिति यही कामना करती है। आज विशेष अतिथि के रूप में राजकीय रेल थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह शामिल हुए। इस महाआरती के पुण्य के भागी बने।
इस मौके पर सदस्य मनी लाल बारीक़, कमल बारीक़, आशीष कटरियार, अजय कटरियार शशी हल, मुन्नू दूबे, माधव धोकडी, गोपी धोकडी, शम्भू गुर्दा, बैजू चौधरी, बाबू गुर्दा, मुन्ना गुर्दा, जीतू गुर्दा, छोटू बारीक़ और गोकूल दुबे शामिल रहे।
गया से मनीष की रिपोर्ट