Sitamarhi -खबर सीतामढ़ी से है. यहां मंडल कारा में बंद एक कैदी की मौत हो गई, जिसकी सूचना मिलने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में इलाज के लिए मंडल कारा से लाए गए कैदी की मौत हो गई है। इलाज के दौरान मौत के बाद मृतक के परिजनों द्वारा अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया गया। मृतक की पहचान बथनाहा पश्चिमी टोला निवासी मुकेश मुखिया के रूप में की गई हैं। बताया जाता है कि गिरफ्तारी के बाद तबियत खराब रहने के कारण पुलिस की द्वारा मुकेश को अस्पताल में इलाज कराया गया था। जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इधर सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने हंगामा किया है। परिजनों ने बथनाहा थाना की एक महिला पुलिस कर्मी पर 50 हजार रुपया मांगने व न देने पर जेल भेजने और मारपीट का आरोप लगाया है। हालाकी पुलिस विभाग इसका खंडन कर रहा है।
बता दे की मुकेश मुखिया को 26 अगस्त को एलटीएफ टीम ने उसके घर से शराब के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के वक्त पुलिस को उसकी तबियत खराब लगी। जिसे तत्काल पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। हलाकी गुरुवार को तबियत बिगड़ने के बाद उसे जेल प्रशासन के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में एसडीपीओ सदर-2 बथनाहा आशीष आनंद ने परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि शराब मामले में उसकी गिरफ्तारी की गई थी। इससे पूर्व में भी वो जेल जा चुका है।
सीतामढ़ी से सूरज कुणाल की रिपोर्ट