Join Us On WhatsApp

तेज प्रताप से टूट गए परिवार के रिश्ते फिर भी साली को RJD ने दिया टिकट, डॉ करिश्मा ने कहा...

तेज प्रताप से टूट गए परिवार के रिश्ते फिर भी साली को RJD ने दिया टिकट, डॉ करिश्मा ने कहा...

Family ties with Tej Pratap are broken, yet RJD gives ticket
तेज प्रताप से टूट गए परिवार के रिश्ते फिर भी साली को RJD ने दिया टिकट, डॉ करिश्मा ने कहा...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं का कहीं दूरी बढ़ता हुआ दिख रहा है तो कहीं दुरी कम हो रही है। इसके साथ ही दल बदलने का सिलसिला भी जारी है। जानकारी मिल रही है कि लालू यादव ने तेज प्रताप यादव की साली और दारोगा प्रसाद राय की पोती डॉ करिश्मा राय को परसा सीट से टिकट दिया है। जानकारी के अनुसार डेंटिस्ट डॉ करिश्मा राय तेज प्रताप यादव की पत्नी एश्वर्या राय बड़ी चचेरी बहन और चंद्रिका राय की भतीजी हैं। वह सीजीएसटी कमिश्नर और चुनाव आयोग के नोडल अधिकारी विजय सिंह यादव की पत्नी हैं। उन्हें लालू यादव ने परसा से टिकट दे कर यह बताने की कोशिश है कि दारोगा प्रसाद राय के परिवार के साथ उनकी राजनीतिक मतभेद को कम करने की कोशिश है। 

यह भी पढ़ें   -   दादी की तस्वीर के साथ नामांकन के लिए महुआ निकले तेज प्रताप, माता पिता के आशीर्वाद लेने के मामले में कहा...

बता दें कि तेज प्रताप यादव की शादी चंद्रिका राय की बेटी एश्वर्या राय से 2018 में हुई थी और कुछ दिनों बाद ही दोनों के रिश्ते खराब हो गए जिसके बाद एश्वर्या अपने घर चली गई और दोनों का मामला कोर्ट में लंबित है। पारिवारिक रिश्तों में खटास के साथ ही दोनों परिवार में राजनीतिक दूरी भी बढ़ गई थी। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव की पहल पर करिश्मा को टिकट दिया गया है और पारिवरिक दुरी को कम करने की कोशिश की जा रही है। वहीं डॉ करिश्मा राय ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से कहा कि मैं राजद में किसी लालच से नहीं आई हूं, बल्कि तेजस्वी और तेज प्रताप के नेतृत्व में काम करने आई हूँ। मैं हर किरदार निभाने के लिए तैयार हूँ। लालू परिवार मेरे अपने परिवार के बराबर ही है। 

बता दें कि इसी वर्ष मई के महीने में तेज प्रताप यादव के कथित प्रेम प्रसंग की जानकारी सामने आने के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था। इसके बाद से तेज प्रताप यादव अकेले पड़ गए हैं और वे गुरुवार को महुआ सीट से नामांकन दर्ज करने के लिए भी अकेले ही दादी की तस्वीर ले कर निकले हैं।

यह भी पढ़ें   -   JDU ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, चेतन आनंद को यहां से मिला टिकट तो नवादा से...

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp