Daesh NewsDarshAd

किसानों का प्रदर्शन आज और भी होगा उग्र, अब करेंगे रेल रोको आंदोलन, सरकार से बातचीत भी होगी

News Image

पंजाब और हरियाणा के किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च उग्र होता जा रहा है. दिल्ली कूच को लेकर जबरदस्त बवाल देखने के लिए मिल रहा है. इधर, सुरक्षाकर्मियों की ओर से भी व्यवस्था पूरी तरह से की गई है. बैरिकेडिंग करने के अलावे किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं लेकिन उनका प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा और प्रदर्शन कर रहे किसान लगातार आगे बढते जा रहे हैं. किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च को पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर रोका गया है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि, किसानों का ये प्रदर्शन आज ज्यादा बढ़ सकता है. हालांकि, यह भी खबर है कि, आज किसान नेताओं और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत भी होगी.

किसानों का आज होगा रेल रोको आंदोलन

वहीं, किसानों के प्रदर्शन को उग्र होने को लेकर कहा जा रहा कि, पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (उग्रहां) ने आज राज्य में रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है. किसान संगठन ने कहा था कि, दोपहर 12 बजे से लेकर शाम चार बजे तक पूरे राज्य में रेल रोकी जाएगी. संगठन का कहना है कि किसान शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो कि गलत है. बता दें कि, किसानों को रोकने के लिए बीते दो दिनों से उन पर लगातार आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं. इसके अलावा सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. इन सीमाओं पर सीमेंट और लोहे की बैरिकेडिंग भी की गई है. इसके अलावा किसानों को रोकने के लिए कटीले तार और कंटेनर भी रखे गए हैं. 

शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोका

इधर, शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ने के प्रयास किए और हरियाणा पुलिस के जवानों पर पथराव भी किया गया, जिसके जवाब में पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल कर हालात को काबू में किया. हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि प्रदर्शन की आड़ में उपद्रव फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अगर किसान दिल्ली जाना चाहते हैं तो बस या ट्रेन से जाएं या फिर पैदल जाएं हम उन्हें ट्रैक्टरों से दिल्ली नहीं जाने देंगे. यह भी बता दें कि, किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने बातचीत का प्रस्ताव दिया है. चंडीगढ़ में होने वाली इस बातचीत से पहले किसान नेताओं ने नाराजगी जताई है. उन्होंने किसानों पर पुलिस कार्रवाई को लेकर कुछ वीडियो भी केंद्र सरकार के अधिकारियों को सौंपे हैं. 

सरकार की किसानों से आज होगी बात

वहीं, किसानों के साथ आज होने वाली इस बातचीत में केंद्र सरकार की ओर से तीन केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. इससे पहले दो केंद्रीय मंत्री ही बैठक में शामिल हो रहे थे, जिनमें कॉर्पोरेट मंत्री पीयूष गोयल और कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल थे. आज होने वाली मीटिंग में नित्यानंद राय भी शामिल होंगे. यह भी बता दें कि, किसान आंदोलन की वजह से सड़क से आवाजाही प्रभावित हुई है, जिसकी वजह से लोग अब फ्लाइट का सहारा ले रहे हैं. अब उड़ानों का किराया भी चार गुना बढ़ा दिया गया है. अमृतसर से दिल्ली का किराया तीन हजार रुपये से बढ़कर 12 हजार रुपये के करीब पहुंच चुका है. हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में आज भी मोबाइल इंटरनेट पर बैन रहेगा. इसके अलावा 22 में से 15 जिलों में धारा 144 लागू है. शंभू बॉर्डर पर किसानों के 2500 ट्रैक्टर ट्रॉली पहुंचे हुए हैं. इनमें से 800 ट्रॉलियों में खाने का सामान, लकड़ी और पेट्रोल-डीजल लेकर जा रहे हैं. किसान छह महीने तक धरना प्रदर्शन के लिए 'दिल्ली चलो' मार्च की तैयारी बीते दो महीने से कर रहे हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image