AURANGABAD- खबर औरंगाबाद से है जहां राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 जीटी रोड पर बाइक सवार अपराधियों ने सरेआम एक युवक को गोली मार दी.
स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन ईलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कुटुम्बा प्रखंड के सिमरा थाना क्षेत्र के लेदीदोहर गांव निवासी बलिराम सिंह के 30 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार के रूप में की गई है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि बलिराम कोलकाता में एक प्राईवेट कंपनी में काम करता था। वह मंगलवार को देर शाम अपने गांव से बाईक से कोलकाता जाने वाली बस पकड़ने के लिए औरंगाबाद जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह एनएच-19 पर कामा बीघा मोड़ स्थित एक बाईक एजेंसी के पास पहुंचा, वैसे ही पहले से घात लगाए बाईक सवार अज्ञात अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायर झोंक दिया।
फायरिंग की सूचना मिलते ही औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों के सहयोग से जल्दीबाजी में नगर थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह ने घायल युवक को ईलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वही घटना की सूचना मिलते ही औरंगाबाद सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) संजय कुमार पांडेय ने सदर अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अपराधियों का पता लगाने में जुटी है। अपराधियों का पता लगाने के लिए पुलिस की टेक्निकल टीम का सहयोग लिया जा रहा है। कहा कि बहुत जल्द ही पुलिस अपराधियों को धर दबोचेंगी।
औरंगाबाद से गणेश की रिपोर्ट