Join Us On WhatsApp

मोतिहारी पुलिस लाइन में महिला सिपाही के साथ मारपीट, जानें वजह.

Female constable beaten up in Motihari police line

Motihari-पुलिस लाइन में ही महिला पुलिसकर्मी के साथ सीनियर अधिकारियों पर मारपीट का आरोप लगा है. घटना पूर्वी चंपारण जिले के पुलिस लाइन की है.यहां की महिला सिपाही पूनम कुमारी ने आरोप लगाया है कि मोतिहारी के पुलिस लाइन में उसकी पिटाई की गई है जिससे वह जख्मी हो गई है । महिला सिपाही ने पुलिस लाइन के मेजर सहित अन्य पर पिटाई करने का आरोप लगा रही है। 

महिला सिपाही के अनुसार उसका वेतन 2021से बंद है।  महिला सिपाही के आरोप को लेकर नगर थाना में एक  सनहा दर्ज हुआ है । महिला सिपाही के पिटाई मामले को लेकर  एसपी ने महिला डीएसपी को जांच करने का जिम्मा दिया है। पुलिस लाइन के मेजर ने बताया है कि महिला सिपाही का वेतन रिलीज हो चुका है ।वह सिपाही  ड्यूटी नही करती है और हमेशा ऊलजलूल आरोप लगाते रहती है। घटना की सच्चाई पुलिस लाइन के सीसीटीवी में कैद है।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp