Join Us On WhatsApp
BISTRO57

शादी की मेहंदी के रंग उतरने से पहले ही विवाहिता पुलिस जवान की मौत..

Female GRP police constable dies a few days after marriage

Danapur- अपनी शादी के बाद ड्यूटी ज्वाइन करने जा रही महिला पुलिस जवान की मौत हो गई.उसका शव रेलवे ट्रैक से मिला है.सूचना के बाद मां पिता के साथी सास ससुर के परिवार में मातम छाया हुआ  है.
मिली जानकारी के अनुसार दानापुर से बक्सर जा रही  जीआरपी महिला आरक्षी सपना कुमारी की नेउरा के पास ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची दानापुर जीआरपी की टीम शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान बोचाचक फुलवारी शरीफ के रहने वाले रामबाबू साह की 27 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी के रूप में हुई है। मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन 2019 में जीआरपी में आरक्षी पद पर सेवा दे रही थी। विगत माह 14 जुलाई को  
धनबाद के रहने वाले सीआरपीएफ में तैनात राहुल से शादी हुई थी. ससुराल में कुछ दिन रहने के बाद  बक्सर अपनी ड्यूटी पर ज्वाइन करने के लिए जा रही थी।रविवार क़ोदोपहर करीब बारह बजे वह घर से तैयार होकर दानापुर स्टेशन पहुंची व एक ट्रेन पकड़ कर बक्सर के लिए रवाना हो गई। करीब दो घंटे बाद हाल चाल पूछने के लिए  उसके मोबाइल पर कई बार फोन किया,पर वह रिसिव नहीं कर रही थी।जब बहन के मोबाइल ट्रेस कर पता करने की कोशिश की,तो गांधी हॉल्ट के करीब उसका मोबाइल का लोकेशन मिला । उसने तुरंत दानापुर जीआरपी से संपर्क किया। जहां पता चला कि बहन रेल के पटरी पर लहूलुहान मृत पड़ी हुई है।
जीआरपी प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ट्रेन से गिरने से मौत लग रही है। मृतका के मायके वाले पहुंच गये है। ससुराल वालों को सूचित कर दिया गया है। पोष्टमार्टम कराने के लिए  अनुमंडल अस्पताल दानापुर भेज दिया गया है. जाँच  जारी है.
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp