Desk- समस्तीपुर की बेरहम महिला थानेदार को एसपी विनय तिवारी ने लाइन हाजिर कर दिया है. महिला थानेदार पर एक निर्दोष व्यक्ति को पकड़ कर दूसरी तरफ से पिटाई करने का आरोप है. थानेदार ने निर्दोषी युवक की बेरहमी से पिटाई करते हुए उसके प्राइवेट पार्ट को भी लहूलुहान कर दिया. शिकायत के बाद इस मामले में SP ने महिला थानेदार कॉल निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है.
यह मामला समस्तीपुर के सरायरंजन थाना से जुड़ा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार एक लूट की घटना के बाद पुलिस ने राकेश शर्मा नाम के एक युवक को शक के आधार पर हिरासत में लिया था। आरोप है कि थाने में उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. महिला थानेदार सिम्पी कुमारी पर युवक के प्राइवेट पार्ट तक को लहूलुहान कर दिया गया.बाद में युवक निर्दोष पाया गया और उसे छोड़ दिया गया।इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और पीड़ित के परिवार वालों ने पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया। मामला बढ़ता देख पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए और एएसपी संजय पांडेय को इस मामले की छानबीन सौंपी गई।एएसपी पांडेय ने पीड़ित युवक से मुलाकात की और मामले की पूरी जानकारी ली। उन्होंने पीड़ित से समस्तीपुर पुलिस की तरफ से माफी मांगी और दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष सिंपी कुमारी को उनके पद से हटा दिया है और उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है।
एसपी विनय तिवारी ने कहा कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति के साथ इस तरह की बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समस्तीपुर पुलिस जनता की मित्र के रूप में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि आरोपी युवक का कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है, ऐसे में पुलिस का यह कृत्य निंदनीय है। इस मामले में आगे की जांच जारी है.