Desk- बिहार में सरकारी स्कूल के एक शिक्षिका के अपहरण का मामला सामने आया है. पिता की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
या मामला दरभंगा जिले के मनीगाछी प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर उत्तरी की है। यहां की सहायक शिक्षिका रोहिणी कुमारी के अपहरण की शिकायत उनके पिता ने की है.
पिता अशोक कुमार पांडेय ने नेहरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार उनकी बेटी 30 जुलाई स्कूटी से स्कूल गई थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी।उसके बाद उन्होंने रोहिणी को फोन करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। इसके बाद उन्होंने स्कूल की हेडमास्टर सुनीता कुमारी को फोन किया तो उनका मोबाइल भी बंद मिला। अगले दिन 31 जुलाई को अशोक कुमार पांडेय अपनी बेटी को खोजते हुए स्कूल पहुंचे, लेकिन वहां भी उनकी बेटी नहीं मिली। हेडमास्टर सुनीता कुमारी भी स्कूल से गायब थीं। इसके बाद अशोक पांडे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. सोनिया स्कूल के हेड मास्टर और एक सहायक शिक्षक पर अपहरण में शामिल होने की आशंका जताई है.
शिकायत के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है और जल्द ही शिक्षिका के सकुशल बरामदगी का आश्वासन दे रही है