Join Us On WhatsApp
BISTRO57

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच जोरदार बहस..

Fierce debate between Donald Trump and Kamal Harris regardin

Desk- अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट प्रत्याशी कमला हैरिस के बीच पेन्सिल्वेनिया के नेशनल कॉन्स्टीट्यूशन सेंटर में डिबेट आयोजित की गई, इसमें कई मौके पर कमला हैरिस भारी पड़ती नज़र आई. डिबेट के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध का मुद्दा  उठा. डोनाल्ड ट्रंप ने जब राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन को निशाने पर लिया तो कमला हैरिस की तरफ से  पलटवार किया गया. कमला हैरिस ने ट्रंप को याद दिलाते हुए कहा कि आपको ध्यान होना चाहिए कि आप जो बाइडेन नहीं बल्कि मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.


वहीं यूक्रेन युद्ध पर बोलते हुए कमला हैरिस ने कहा कि 'हमारे नाटो सहयोगी इस बात से काफी खुश हैं कि आप इस समय अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं हैं, वरना रूसी राष्ट्रपति कीव में बैठे होते और उनकी नजर बाकी यूरोप पर होती.' कमला हैरिस ने आगे कहा, पुतिन एक तानाशाह हैं और आपको तो वो लंच में खा जाते.' इसके बाद ट्रंप ने कमला हैरिस को अमेरिका के इतिहास का सबसे खराब उपराष्ट्रपति बताया. ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत करके युद्ध रोकने में विफल रही हैं. इस मुद्दे पर जब ट्रंप से पूछा गया कि रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग में आप किसे जीतते हुए देखना चाहते हैं, इसका जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि वे चाहते हैं कि यह युद्ध रुक जाए. इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध के दौरान अमेरिका पर बढ़ने वाले बोझ की चर्चा की. उन्होंने कहा कि अमेरिका पर पड़ने वाली लागत यूरोप की अपेक्षा बहुत अधिक है. ट्रंप ने कहा कि वे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं. 

प्रेसिडेंसियल डिबेट में यूक्रेन और फिलिस्तीन का भी मुद्दा उठा. गाजा में जारी जंग के मुद्दे पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर वे अभी भी अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो यह जंग शुरू ही नहीं हुई होती. ट्रंप ने दावा किया कि 'कमला हैरिस इजरायल से नफरत करती हैं. यदि कमला हैरिस राष्ट्रपति बन जाती हैं तो अब से दो साल में इजरायल का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा.' इसके अलावा ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस अरब आबादी से भी नफरत करती हैं. ट्रंप ने वादा किया कि अगर वे अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं तो गाजा युद्ध को जल्द ही सुलझा लेंगे.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp