Join Us On WhatsApp

रांची के प्रभात तारा मैदान में इंडी गठबंधन की ओर से उलगुलान न्याय महारैली आयोजित की गयी थी. इस दौरान दो पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई थी...

Fighting in Ranchi Ulgulan Rally

चतरा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार केएन त्रिपाठी के भाई नंद गोपाल त्रिपाठी ने धुर्वा थाना में प्रभु दयाल यादव के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है. वहीं जिला प्रशासन ने आचार संहिता का उल्लघंन मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, प्रभात तारा मैदान में दिन के 2.30 बजे चल रहे कार्यक्रम में काला बिल्ला लगाकर 23-25 लोग कार्यक्रम में घुसे और इंडिया गठबंधन का विरोध करने लगे।

जब नंद गोपाल त्रिपाठी ने इसका विरोध किया तो कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. उनके सिर पर तख्ते के डंडे से हमला किया. इस हमले में उनका सिर फट गया. हमला करने वाला प्रभु दयाल यादव था. उसके साथ 20-25 लोग थे जो विरोध कर रहे थे. खून से लथपथ होने के बाद उन्हें पारस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज हुआ।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp