Join Us On WhatsApp

बेतिया में हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मी से लूट

Finance employee robbed at gunpoint in Bettiah

DESK- बड़ी खबर  बेतिया से है जहां एक फाइनेंस कर्मी से अपराधियों ने हथियार के बल पर 1 लाख 5 हजार रुपए लूट लिए गए है. लूट के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह पूरी घटना नगर के बेतिया बसवरिया वार्ड नंबर 21 में घटी. जहां भारत फाइनेंस कर्मी कृष्णा कुमार ने अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल के बल पर एक लाख पांच हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है.


यह घटना उसे समय हुई जब कृष्णा कुमार कुर्मी टोला से फाइनेंस का पैसा लेकर हरीवाटिका चौक स्थित भारत फाइनेंस की मुख्य शाखा में पैसा जमा कराने जा रहा था. इसी दौरान जी.डी मिशन स्कूल के पास एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों कृष्णा कुमार से पिस्टल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है  घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मुफस्सिल थाना पुलिस और नगर थाना की पुलिस पहुंच कर छानबीन शुरू की. बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि फाइनेंस कर्मी से पैसे की लूट हुई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा हैं. पुलिस पूरे मामले में एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp