Join Us On WhatsApp
BISTRO57

महिला को अकेला पाकर घर में घुसा युवक , फिर मौके पर पहुंचा पति,तो..

Finding the woman alone, the neighbor entered the house with

Banka - महिला को देख बदमाश घर में घुसकर छेड़खानी और जबरदस्ती करने लगा और जब मौके पर महिला का पति आया तो उसके साथ चाकू बाजी करते हुए  फरार हो गया.
यह घटना  बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के कासपुर गांव  की है.महिला के पति के साथ युवक का पहले भी मारपीट कई बार हो चुका था। पहले विवाद सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने को लेकर हुआ था। आज पति को घर में नहीं देख कर युवक  ने मोके का फायदा उठाना चाहा तब तक पति घर लौट चूका था।

 महिला के पति राजू यादव ने बताया कि आज सुबह वह घर से किसी काम को लेकर बाजार गया था अकेली उसकी पत्नी को देखकर पड़ोस के ही प्रिंस कुमार नामक व्यक्ति उसके घर में घुसकर पत्नी के साथ जबरदस्ती छेड़खानी करने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया तो महिला के साथ भी मारपीट किया गया। वही मौके पर  पति राजू यादव जब पहुंचा तो प्रिंस कुमार ने भागने के दौरान दोनों में काफी देर तक हाथापाई हुई उसके बाद उसके पति पर नुकीले चाकू से वार कर दिया।
स्थानीय लोगों की मदद से जख़्मी राजू यादव को रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर सुनील कुमार चौधरी ने प्राथमिक उपचार किया वहीं बेहतर इलाज के लिए भागलपुर कर दिया।

 इधर घटना को लेकर अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया है कि लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp