Daesh NewsDarshAd

नीतीश कुमार के सुशासन राज में मंत्री के बेटे ठेकेदार को दे रहे हैं धमकी ! FIR दर्ज..

News Image

Desk- नीतीश कुमार के सुशासन के राज में मंत्री के बेटे संवेदक को टेंडर वापस लेने की धमकी दे रहे हैं.. इस मामले में मंत्री के बेटे के खिलाफ थाने में FIR हो गई है और पुलिस जांच में जुट गई है देखना है कि पुलिस मंत्री के बेटे पर किस तरह की कार्रवाई करती है.

 पूर्वी चंपारण के नगर थाने में बिहार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान के बेटे कुंदन कुमार पर FIR दर्ज हुई है। ठेकेदार संजीव कुमार सिंह उर्फ टुन्नी सिंह ने मंत्री के बेटे कुंदन पर टेंडर हासिल करने के लिए धमकी देने का आरोप लगाया है। ठेकेदार का कहना है कि टेंडर वापस न लेने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में कुंदन कुमार के अलावा तीन अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है, जिनमें कुख्यात अपराधी राहुल सिंह उर्फ राहुल मुखिया, सिगरेट सिंह और विकास सिंह शामिल हैं। 

 ठेकेदार संजीव कुमार सिंह ने अपने आवेदन में विस्तार से पूरी घटना की जानकारी दी है. संजीव सिंह की माने तो 2 फरवरी 2024 को तुरकौलिया प्रखंड के एक काम के लिए मैंने मोतिहारी डिविजन में टेंडर डाला था। टेंडर डालने के दो रोज बाद कुछ लोगों ने मेरे घर पर आकर बोला कि राहुल सिंह से बात करिए। फोन पर राहुल सिंह ने कहा कि आप टेंडर उठा लीजिए। हमने टेंडर वापस लेने से मना कर दिया.इसके बाद अरेराज डिवीजन के हरसिद्धि प्रखंड में सड़क निर्माण के लिए एक और टेंडर डाला। उन्हें यह टेंडर मिल गया. इसके बाद उन्हें मंत्री के बेटे कुंदन पासवान का फोन आया। कुंदन पासवान ने उन्हें धमकी दी।  मंत्री पुत्र कुंदन ने कहा कि आपको केवल मेरा ही क्षेत्र मिल रहा है। आप टेंडर वापस ले लीजिए, नहीं तो ठीक नहीं होगा। यह सुन कर मैंने फोन काट दिया। उसके बाद सिगरेट सिंह ने फोन किया, फिर मेरे पास विकास सिंह का फोन आने लगा लेकिन मैंने टेंडर वापस नहीं लिया। उसके बाद ये लोग मेरा रेकी कराने लगे, जिस कारण मैंने बाहर निकलना कम कर दियाा.

 मंत्री पुत्र होने की वजह से उन्होंने इसकी शिकायत थाने में नहीं की लेकिन बार-बार धमकी दिए जाने के बाद ठेकेदार संजीव सिंह ने जिले के एसपी से मुलाकात कर अपनी बात रखी. एसपी ने सुरक्षा का आश्वासन दिया जिसके बाद ठेकेदार ने मंत्री पुत्र और उनके सहयोगियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है, देखना है कि पुलिस मंत्री के पुत्र के खिलाफ किस हद तक कार्रवाई करती है.

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image