Daesh NewsDarshAd

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर लगा आरोप, यौन शोषण को लेकर एफआईआर की कॉपी हो गई वायरल....

News Image

राॅंची पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वायरल एफआईआर कॉपी को फेक बताया है। राॅंची पुलिस ने कहा कि कई व्हॉटसएप ग्रुप में मंत्री बन्ना गुप्ता से संबंधित झूठी प्राथमिकी दर्ज किया हुआ पत्र व्हॉटसएप में प्रसारित किया गया है। इस संदर्भ में तथाकथित आवेदिका तमाड़ थाना क्षेत्र के सलगाडीह गांव की रहने वाली पूजा महतो का छदम नाम का उपयोग किया गया है। 

साथ ही सिटी एसपी कार्यालय को संबोधित एक आवेदन और कार्यालय से संबंधित मिलता-जुलता फर्जी मोहर का आवेदन पत्र का उपयोग किया गया है। बन्ना गुप्ता के खिलाफ यौन शोषण से संबंधित आरोप लगाते हुए एक झूठा आवेदन व्हॉटसएप में प्रसारित किया जा रहा है। इस संदर्भ में सिटी एसपी के रीडर अमित राई के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर तथाकथित प्रभात और अन्य अज्ञात के खिलाफ कोतवाली थाना में प्राथमिकी  दर्ज करायी गयी है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image