Darbhanga-जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार में आग लगने से करोड़ो रुपए का नुकसान हो गया है। तीन मंजिला मकान में आग लगी जिसमे नीचे दुकान और ऊपर आवास था ।नायक हार्डवेयर की दुकान में रात के 2:00 बजे के बाद से ही आग लग गई जो सुबह 9 बजे काबू पाया गया।फायर ब्रिगेड की 20 से 22 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी रही।
शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। दुकान के ऊपर तीन मंजिल मकान था जिसमें परिवार के सभी सदस्य रह रहे थे। दुकान से लेकर उपरी मंजिल तक पूरी तरह जल चुकी है। आग लगने के कारण एक मंजिल का छत भी गिर गया है। दुकान सहित चार मंजिल का था।
दुकान और मकान का आकलन करने पर एक करोड़ का नुकसान बताया जा रहा है। दुकान सहित सारा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दुकान में रुपया भी था वह भी पूरी तरह जलकर रात हो गया है।
गनीमत ये रहा की आग फैली नहीं और धुंआ देख कर ही सभी परिवार घर खाली कर दिए थे जिससे कोई जान की क्षति नहीं हुआ।
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट