Daesh NewsDarshAd

भागलपुर जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी आग..

News Image

Bhagalpur - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आग लगने की वजह से अफरा तफरी मच गई, आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती मरीजों को बाहर निकाला गया.

 यह हादसा भागलपुर जिले के नवगछिया के रंगरा  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ है.बताया जा रहा है कि जिस वक्त स्वास्थ्य केंद्र में आग लगी, उस वक्त 12 से ज्यादा मरीज वहां भर्ती थे, लेकिन समय रहते ही इन सभी मरीजों को सुरक्षित अस्पताल से बाहर निकाल लिया गया. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

अस्पताल प्रभारी डॉक्टर रंजन ने बताया कि सोमवार को अचानक यहां तार जलने की बदबू आने लगी. अस्पताल के कर्मचारी एवं सुरक्षा गार्ड की सूझबूझ से आग पर काबू करने का प्रयास किया गया. अगलगी की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल टीम को बुलाकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.उन्होंने बताया कि अस्पताल में करीब 5 से 7 डिलीवरी ऑपरेशन होना था.अस्पताल में कुल महिला एवं पुरुष मरीजों को मिलाकर एक दर्जन से अधिक की संख्या में मरीज थे. जिसे की तुरंत सभी मरीजों को रेस्क्यू कर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल रेफर किया गया. वहीं तत्कालीन सूचना मिलते ही रंगरा के अंचलाधिकारी आशीष कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अन्नू भारती भी मौके पर पहुंची.

 भागलपुर से नीतीश कुमार शर्मा की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image