Danapur-पटना के मनेर स्थित गंगा नदी मे नावों से रंगदारी वसूलने का काम लगातार जारी है जिसको लेकर अक्सर गोलीबारी की घटना होते रहती है. ताजा मामला मनेर थानाक्षेत्र के लोदीपुर गंगा घाट का बताया जा रहा है जहां नावों से रंगदारी वसूली को लेकर जमकर गोलीबारी हुई इस गोलीबारी की घटना में दो लोगों को गोली लगी है जिसमे एक का इलाज चल रहा है तो दूसरा घायल युवक अभी लापता बताया जा रहा है लापता युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
इधर लापता की मां ने बताया कि मेरा बेटा देवनाथ कल दोस्तो के साथ रोड पर घूमने गया थे लेकिन रात तक नहीं लौटा सूचना मिला की गोली लगा हुआ है और क्यों लगा ये भी नहीं पता है.इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंचकर एक गोली का खोखा भी बरामद किया है साथ ही घायल लापता युवक की तलाश जारी है। घटना को लेकर पटना एफएसएल टीम को भी सूचना दिया गया है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम पहुंच जांच में जुट गई है.
इधर घायल विनय यादव ने बताया कि कल रात को हम लोग जब खाना खाकर बैठे हुए थे तभी पांच की संख्या में लोग आते हैं जहा दो लड़का नाव पर ही होता और तीन लड़का ऑफिस के तरफ आता है जिसमे में से एक लड़का ऑफिस में जाता है और दो लड़का मेरे पास आता और अचानक फायरिंग करने लगता हैं इसी बीच भाग दौड़ की स्थिति हो जाती है भागने के दौरान एक गोली मेरे पैर में लगी है और एक गोली देवनाथ को लेकिन हम जैसे तैसे ऑफिस में छुप गए, लेकिन अपराधी लोग ऑफिस में भी पहुंचकर जान से मारने की धमकी दिए हैं लेकिन रंगदारी का कोई मामला ही नही था।
इधर घटना को लेकर मनेर थाना के एसआई मनोज कुमार ने बताया कि गंगा घाट पर गोलीबारी हुई है जिसमे दो लोगो गोली लगी है एक घायल का इलाज चल रहा है हालांकि दूसरा घायल लापता है जिसकी तलाश पुलिस की टीम कर रही है साथ ही घायल युवक से पुलिस पूछताछ कर रहीं है। हालांकि घटना के पीछे के कारण अभी तक स्पष्ट है नहीं हो पाया है घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया गया है साथ ही घाट पर चल रहे रंगदारी को लेकर भी कहा कि ऐसा मामला अगर सामने आता है तो जरूर कानूनी कार्रवाई कीजाएगी।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट