वैशाली: बिहार में एक तरफ पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार एक्टिव नजर आ रही है तो दूसरी तरफ अपराधी भी अपराध करने से बाज नहीं आ रहे। हाजीपुर में मामूली विवाद में बदमाशों ने एक युव को गोली मार दी जबकि एक अन्य युवक का सर पिस्टल के बट से फोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना वैशाली जिला के मुख्यालय हाजीपुर का है जहां दुकानदार से सामान लेने के विवाद में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी जबकि एक अन्य का सर पिस्टल के बट से मारकर फोड़ दिया।
यह भी पढ़ें - CM ने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए मॉ भगवती शीतला माता, बड़ी पटनदेवी एवं छोटी पटनदेवी जी की पूजा अर्चना की
गोली चलने के बाद मौके पर आसपास के लोग जुट गए और घायलों को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां से डॉक्टरों ने रफर कर दिया है। घायल की पहचान अंजानपीर चौक निवासी सुनील कुमार उर्फ़ लालू बताया और विशाल कुमार के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि कुछ सामान खरीदने के दौरान विवाद में बदमाशों ने दुकानदार सुनील कुमार उर्फ़ लालू को गोली मार दी जबकि विशाल कुमार का सर पिस्टल के बट से फोड़ दिया। गोली युवक के गर्दन में लगी है। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई वहीं पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - नीतीश कुमार की सरकार ने वित्त रहित शिक्षकों को दिया दशहरा का उपहार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने...