बड़ी खबर जमैका की राजधानी किंग्सटन से है जहां एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच के दौरान ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हड़कंप की स्थिती पैदा हो गई. वहीं, इस घटना में 5 लोगों के मौत की भी खबर है. साथ ही इस घटना में 1 दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना के बाद यहां की लोकल पुलिस एक्शन में है. पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी सोमवार देर रात किंग्सटन की राजधानी में एक मैच के दौरान हुई.
वहीं जानकारी के मुताबिक, घायल और मृतकों की संख्या अभी बढ़ भी सकती है. इधर एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, पुलिस गोलीबारी के कारणों का पता लगा रही है. जमैका के ग्लीनर अखबार के मुताबिक यह फुटबॉल मैच प्लेजेंट हाइट्स में आयोजित किया जा रहा था. ऐसा पहली बार नहीं है जब जमैका में किसी फुटबॉल मुकाबले के दौरान हिंसा की घटना हुई है. पहले भी ये शहर इस तरह की घटना से दहल चुका है. ऐसे में गोलीबारी के बाद पुलिस ने इलाके में 48 घंटे का कर्फ्यू लागू कर दिया है.
वहीं, जमैका के ग्लीनर अखबार रिपोर्ट के मुताबिक गैंगवार की आशंका जताई गई है. पुलिस का भी यही मानना है. जमैका की राजधानी किंग्सटन में एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया था. ऐसे में यह माना जा रहा है कि दो गिरोह के बीच टकराव के कारण इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि, पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है. याद दिला दें कि, ऐसी ही एक घटना हाल ही में अमेरिका के मिसिसिपी शहर में भी हुआ था.