Daesh NewsDarshAd

भाभीजी घर पर हैं के इस एक्टर का हार्ट अटैक से निधन, फैंस सदमे में

News Image

'भाभीजी घर पर हैं' फेम फिरोज खान अब इस दुनिया में नहीं रहे. गुरुवार , 23 मई को सुबह फिरोज का हार्ट अटैक से निधन हो गया. फिरोज खान बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट थे. यही नहीं फिरोज बिग बी की मिमिक्री और एक्टिंग भी करते थे. फैंस को उनकी एक्टिंग खूब पसंद आती थी. उनके निधन की खबर से फैंस हैरान हैं. हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहा है. 

आखिरी बार यहां किया था परफॉर्म 

फिरोज खान पिछले कुछ समय से बंदायूं में थे, यहां उनके कई इवेंट्स थे. उन्होंने 4 मई को बंदायूं क्लब में मतदाता महोत्सव में अपनी आखिरी परफॉरमेंस दी थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. वहीं, सोशल मीडिया पर भी वो परफॉरमेंस दे रहे थे. सोशल मीडिया पर फिरोज की तगड़ी फैन फोलोइंग है. ऐसे में एक्टर के निधन ने सबको झकझोरकर रख दिया है. बता दें कि फिरोज से पहले 'भाभीजी घर पर हैं' सीरियल में 'मलखान' का रोल निभाने वाले 'दीपेश भान' का भी हार्ट अटैक से निधन हो चुका है.

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image