Join Us On WhatsApp

पहले भूख हड़ताल और अब पटना की सड़कों पर पोस्टरबाजी, निशांत कुमार के राजनीति में...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने को लेकर चर्चा काफी तेज है. पहले भी समर्थक और पार्टी के नेताओं ने उनके राजनीति में आने की चर्चा की है जबकि अब मुकुंद सेना ने अपनी मांग तेज कर दी है. पहले रविवार को भूख हड़ताल किया और अब....

First a hunger strike, and now posters are being put up on t
पहले भूख हड़ताल और अब पटना की सड़कों पर पोस्टरबाजी, निशांत कुमार के राजनीति में...- फोटो : Darsh News

पटना: लोकसभा 2024 के समय से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा काफी तेज है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले और बाद में भी उनके राजनीति में एंट्री की मांग बढ़ गई। नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने भी कहा कि जदयू के कार्यकर्ता समेत सब की इक्षा है कि वे राजनीति में आयें लेकिन इसका फैसला भी निशांत को ही लेना है। हम सब चाहते हैं कि वे राजनीति में आने पर विचार करें और जितनी जल्दी हो सके इसकी जानकारी दे कर राजनीति में आयें।

निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर कार्यकर्ता अब विरोध प्रदर्शन पर उतर आये हैं तो साथ में पोस्टरबाजी भी कर रहे हैं। पहले भी राजधानी की सड़कों पर कई बार पोस्टर लगा कर निशांत कुमार को पार्टी की कमान संभालने की मांग कार्यकर्ता कर चुके हैं। बीते रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना संरक्षक बताने वाली मुकुंद सेना के कार्यकर्ताओं ने गर्दनीबाग में 12 घंटों का भूख हड़ताल किया और अब इस वर्ष के अंतिम दिन राजधानी पटना की सड़क पर पोस्टर लगा कर निशांत कुमार को राजनीति में आने की मांग तेज हो गई है।

यह भी पढ़ें    -       बिहार में ले सकते हैं कश्मीर के डल झील का आनंद, कम खर्च में बिहार के इन जगहों पर कर सकते हैं NEW YEAR का स्वागत...

जदयू छात्र इकाई के उपाध्यक्ष कृष्ण पटेल ने पोस्टर लगा कर निशांत कुमार से राजनीति में आने और पार्टी की कमान संभालने की मांग की गई है। पोस्टर में एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो है तो दूसरी तरफ निशांत कुमार की और उसके नीचे लिखा है कि 'चाचा जी के हाथों में सुरक्षित अपना बिहार..., अब पार्टी की अगली जेनरेशन का भविष्य सुधारें निशांत कुमार'। इसके साथ ही पोस्टर में नए वर्ष और मकर संक्रांति की शुभकामना भी दी गई है।

नीतीश कुमार और निशांत कुमार के समर्थक समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं ने भी निशांत कुमार को पार्टी की कमान संभालने की नसीहत दे चुके हैं और सब उनके स्वागत के लिए तैयार हैं। वहीं मुकुंद सेना ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर जल्द ही निशांत कुमार राजनीति में आ कर पार्टी की कमान नहीं संभालते हैं तो फिर विरोध प्रदर्शन तेज की जाएगी। मुकुंद सेना की मांग है कि नीतीश कुमार ने बिहार को संवारा है और अब नई पीढ़ी को संभालने और संवारने के लिए निशांत कुमार को आगे आना चाहिए। अगर वे राजनीति में आते हैं और पार्टी की कमान संभालते हैं तो फिर पार्टी आगे और भी ऊँचाइयों को छुएगी।

यह भी पढ़ें    -       राजद नेता पर देवेश चंद्र ठाकुर करेंगे मानहानि का मुकदमा, कहा 'मैं गैरकानूनी तरीके से...'


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp