Daesh NewsDarshAd

अफगानिस्तान-न्यूजीलैंज के बीच पहले दिन का टेस्ट रद्द, स्टेडियम की दिखी बदहाल व्यवस्था

News Image

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंज के बीच भारत के ग्रेटर नोएडा में टेस्ट चल रहा है. जिसका पहला दिन गीली आउटफील्ड के चलते रद्द हो गया. गौर करने वाली बात यह थी कि, 9 सितंबर यानि कि सोमवार से शुरू होने वाले टेस्ट के पहले दिन एक बूंद भी बारिश नहीं हुई और फिर गीली आउटफील्ड की वजह से मुकाबले के पहले दिन का खेल रद्द हो गया. दरअसल, मुकाबला शुरू होने से एक दिन पहले बारिश देखने को मिली थी, जिसके कारण मैदान गीला और वह अगले दिन तक नहीं सूख पाया. 

इससे साफ तौर पर ग्रेटर नोएडा स्टेडियम की बदहाल व्यस्था को देखा जा सकता है. मुकाबला के लिए टिकट फ्री हैं और यह पता भी चलता है कि टिकट क्यों फ्री रखे गए. फ्री के मैच में दर्शकों के बैठने के लिए स्टैंड्स नहीं हैं. दर्शकों के बैठने के लिए जमीन पर कारपेट बिछाई गई और टेंट्स लगाए गए हैं. बता दें कि, मुकाबले के लिए ग्रेटर नोएड का ग्राउंड अफगानिस्तान के लिए पहली पसंद नहीं था. 

दरअसल, अफगान टीम मुकाबला लखनऊ या देहरादून में करवाना चाहती थी, लेकिन वह दोनों ही ग्राउंड पहले से ही बुक थे. ग्रेटर नोएडा के ग्राउंड पर 15 घंटे से बारिश की बूंद भी नहीं गिरी, लेकिन फिर भी गीली आउटफील्ड के कारण मैच नहीं हो सका. इधर, मुकाबला देखने पहुंचे फैंस काफी निराश दिखाई दिए. पहला दिन रद्द होने के बाद फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image