औरंगाबाद: औरंगाबाद पुलिस ने एक फर्जी IPS अधिकारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार फर्जी IPS अधिकारी पहले भी औरंगाबाद की ही एक महिला पुलिस पदाधिकारी से 13 लाख की ठगी कर चुका था और इस बार उसने जिले के एसपी के साथ ही अपनी चालाकी दिखा दी। हालांकि उसकी चालाकी चल नहीं पाई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि वह कोई IPS अधिकारी नहीं है बल्कि वह अक्सर एयरफोर्स, सेना और IPS अधिकारी बन कर लोगों के साथ ठगी करता है। गिरफ्तार युवक की पहचान भोजपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवा गांव निवासी अजय चौधरी के रूप में की गई।
यह भी पढ़ें - शराबबंदी और पाकिस्तान को लेकर जीतन राम मांझी ने दिया बड़ा बयान, कहा तेजस्वी और राहुल तो...
मामले में बताया जा रहा है कि आरोपी ने जिले के एसपी को फोन कर अपनी पहचान एक प्रोबेशनरी अधिकारी के रूप में बताते हुए सुरक्षा की मांग की। एसपी के आदेश पर नगर थाना की तरफ से उन्हें सुरक्षा बल उपलब्ध भी करवा दिया गया लेकिन देव सूर्य मंदिर में उसकी कुछ बात और हरकत पर शक हुआ जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने उनसे पहचान पत्र और आधिकारिक कागजात की मांग कर दी। पहचान पत्र की मांग करते ही युवक टाल मटोल करने लगा और जब पुलिस उन्हें थाना ले आई तब उसने स्वीकार किया कि वह IPS अधिकारी नहीं है।
पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह हैदराबाद में होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद वहीं नौकरी करता था। बाद में उसने अपने आप को सेना और IPS अधिकारी बन कर ठगना शुरू कर दिया। मामले की छानबीन के दौरान पता चला कि उसने बारुन थाना की एक महिला पुलिस अधिकारी से शादी का झांसा देकर करीब 13 लाख रूपये ठग लिए थे। उसके मोबाइल से पुलिस ने वर्दी में कई तस्वीरें और फर्जी पहचान पत्र भी देखा है।