कैमूर: शराबबंदी वाले बिहार में पुलिस डाल डाल तो शराब तस्कर पात पात चल रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है कैमूर के मोहनिया से जहां शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस हाईवे पर गस्ती तेज कर दी तो अब तस्कर लिंक रोड से शराब की तस्करी करने लगे हैं। शराब तस्कर एक तो कानून को हाथ में लेकर शराब की तस्करी कर ही रहे हैं लेकिन इस दौरान वे बचने के लिए अन्य कानून भी तोड़ने से बाज नहीं आते हैं।
एक घटना में मोहनिया के बरखर गांव में शराब तस्करों ने अँधेरे में बाइक से एक किसान को टक्कर मार दी और जब लोग जुटने लगे तो अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीती रात शराब तस्कर लिंक रोड से बाइक से शराब लेकर उत्तर प्रदेश से बिहार में जा रहे थे। इस दौरान तस्करों ने बाइक की लाइट बंद रखी थी जिसकी वजह से खेत में पटवन करने के लिए खेत के समीप सड़क पर बैठे एक किसान को टक्कर मार दी। किसान को टक्कर मारने के बाद तस्कर की बाइक सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई।
यह भी पढ़ें- जलजमाव से त्रस्त लोगों ने शुरू किया आमरण अनशन, कहा 'जब तक निदान नहीं....'
टक्कर लगने से चोटिल किसान ने जब अपने भाई को आवाज लगाई तभी एक दूसरे बाइक से पहुंचे तस्कर ने फायरिंग कर धमकी दी कि कोई भी आसपास आया तो गोली मार देंगे। इसके बाद तस्कर पानी से शराब निकाल कर दूसरे बाइक से भाग निकले और गड्ढे में गिरे बाइक को वहीं छोड़ दी। बाइक की टक्कर से किसान धीरेंद्र कुमार जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि शराब तस्कर ने पहले बाइक से टक्कर मारी फिर फायरिंग कर गोली मारने की धमकी देने लगे। मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद मोहनिया थाना की पुलिस मौके पर पहुँच कर बाइक जब्त कर ली और शराब तस्करों की पहचान करने में जुट गई। पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया है।
यह भी पढ़ें- सरकारी जमीन पर मखाना की खेती को लेकर भिड़े दो पक्ष, तीर धनुष से...
कैमूर से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट