Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पहले LOVE, फिर जबरदस्ती शादी, और अब दुल्हन को जिंदा जलाने की कोशिश..

First LOVE, then forced marriage, and now an attempt to burn

Jahanabad - पहले लड़का और लड़की के बीच प्रेम प्रसंग फिर लड़की के परिवार वालों ने दोनों की जबरदस्ती कराई शादी और अब ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर लड़की को जिंदा जलाने की कोशिश की, लड़की गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती  है.

यह घटना जहानाबाद जिले के मखदुमपुर बाजार के वहर्षी नगर का है. जहां इंदरपुर गांव निवासी विजेंद्र शर्मा अपनी बेटी अंजना कुमारी के शादी उसके प्रेमी डिबरी पतियमा गांव निवासी रवि शर्मा से किया था। शादी के कुछ दिन के बाद ससुराल वालों ने दहेज की मांग करने लगे इसको लेकर महिला को प्रताड़ित करने लगे और महिला के साथ मारपीट की घटना की जा रही थी इसकी सूचना मखदुमपुर थाने के 112 नंबर के पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंच लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत करवाया, पर जैसे ही पुलिस वापस गई, महिला को सास ससुर भैसुर द्वारा केरोसिन के तेल छिड़कर जलाने की कोशिश की गई. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंचकर महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करार दिया ।

बताया जाता है कि लड़का एवं लड़की का कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इस दौरान लड़का मिलने के लिए लड़की के घर पहुंचा तो लड़की के परिवार वालों ने दोनो को पकड़ कर जबरन 2018 में शादी कर दिया तभी से दहेज को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया.कई बार ससुराल एवं मायके वाले परिवार से समझौता भी हुआ,लेकिन लड़की पक्ष वाले पैसा देने के तैयार नहीं हुए. इसी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।इधर घटना के बाद से पुलिस मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp