Daesh NewsDarshAd

पहले चरण की वोटिंग शुरू,जानें किन दिग्गज की प्रतिष्ठा है दाव पर और कैसा है वोटर का मूड..

News Image

LOKSABHA ELECTION:-बिहार के 4 समेत देशभर के कुल 102 लोकसभा सीटों के लिए मतदान की प्रकिया शुरू हो गयी है.सुबह 7 बजे से मतदान की प्रकिया शुरू हुई है और कई बूथों पर मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाताओं की कतार लग गयी है वहीं कई बूथों पर मतदानकर्मी वोटरों का इंतजार कर रहे हैं.

पीएम समेत कई नेताओं ने की अपील

पहले चरण के मतदान के लेकर पीएम मोदी समेत कई राजनेताओं ने आमलोगों से ज्यादा ज्यादा संख्या में वोटिंग प्रकिया में शामिल होकर लोकतंत्र की इस महापर्व मे शामिल होने की अपील की है.

सबसे ज्यादा आरजेडी के 4 प्रत्याशी

बताते चलें कि आज बिहार के जिन चार सीटों पर चुनाव हो रहा है उसमें सबसे ज्यादा आरजेडी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है क्योंकि इन चारों सीटों पर महागठबंधन की तरफ से आरजेडी के प्रत्याशी खड़े हैं जबकि एनडीए की तरफ से बीजेपी,लोजपा और हम पार्टी से प्रत्याशी मैदान में हैं ,पर जेडीयू का कोई भी प्रत्याशी पहले चरण में मैदान में नहीं है.बिहार के चार सीटों पर मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशियों के बीच ही है पर कई सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी भी एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत और हार में प्रमुख भूमिका निभाते हुए दिख रहे हैं.

मांझी की प्रतिष्ठा दाव पर

आज बिहार के जिन चार सीटों पर मतदान हो रहा है.उसमें गया में पूर्व सीएम सह हम प्रत्याशी जीतनराम मांझी एवं पूर्व मंत्री सह बोधगया के आरजेडी विधायक कुमार सर्वजीत के बीच है.औरंगाबाद में वर्तमान सांसद और बीजेपी प्रत्याशी सुशील कुमार और पूर्व विधायक सह आरजेडी प्रत्याशी अभय कुशवाहा के बीच है.नवादा में राज्यसभा सांसद सह बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर और आरजेडी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा के बीच टक्कर है,जबकि जमुई में वर्तमान सांसद चिराग पासवान के बहनोई आशीष भारती और आरजेडी प्रत्याशी अर्चना रविदास के बीच है.इन चारों लोकसभा क्षेत्र गया-14,औरंगाबाद-9,नवादा-8 और जमुई-7 यानी कुल 38 प्रत्याशी  मैदान में हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

आज जिन चार लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है,वे सभी नक्सल प्रभावित जिलें हैं.इसलिए शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिला पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बलों की टीम तैनात की गयी है..अति नक्सल प्रभावित एवं जंगली इलाकों में सेना के हेली कॉप्टर से मतदान कर्मियों को पहुंचाया गया है और इस हेलीकॉप्टर एवं ड्रोन कैमरे के जरिए नक्सलियों एवं असमाजित तत्वो पर नजर भी रखी जा रही है.

गर्मी का दिखेगा असर

बताते चलें कि बिहार में पार 40 के पार है यानी भीषण गर्म पड़ रही है.इसलिए ये संभावना जताई जा रही है कि इस गर्मी का असर मतदान के प्रतिशत पर भी पड़ सकता है,पर सुबह और दोपहर बाद बूथों पर ज्यादा वोटर नजर आ सकते हैं.कई बूथों पर सुबह से ही ही वोटरों की लंबी कतारे दिख रही है.

सभी दलों ने झोंकी ताकत

पहले चरण के सभी चार लोकसभा क्षेत्र में पीएम मोदी ने एनडीए प्रत्याशी के लिए जनसभा की है और एनडीए को 400 पार का आंकड़ा पार करने के लिए आम लोगों से उनके प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की है,वहीं उनके साथ सीएम नीतीश,एवं चिराग पासवान ने भी चुवा प्रचार किया है,जबकि आरजेडी प्रत्याशी के लिए मुख्य रूप से तेजस्वी यादव ने ही प्रचार की कमान संभाली हुई है.उन्हौने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ कई चुनावी सभी को संबोधित किया है.इन्हौने 400 पार नारा पर निशाना साधते हुए  महागठबंधन प्रत्याशी के प्रक्ष में मतदान करने की अपील की है,अब देखना है कि आज के मतदान में वोटर किस प्रत्याशी और गठबंधन के प्रति ईवीएम का बटन दबाते हैं.ये 4 जून को पता चल पायेगा,जब मतगणना के दिन ईवीएम में वोटो की गिनती होगी.

  

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image