Nalanda -बाढ़ नाव हादसा में नालंदा के लापता 4 लोगों का शव मिल गया है. इस हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातम का माहौल है.
बताते चलें कि अस्थावां थाना क्षेत्र के मालती गांव से एक ही परिवार के 17 लोग गंगा स्नान के लिए रविवार को बाढ़ गये थे। स्नान करने के बाद सभी लोग नाव पर सवार होकर आ रहे थे इसी दौरान गंगा नदी में नाव डूब गयी । नाव डूबने के बाद स्थानीय लोगों की मदद 13 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया मगर 4 लोगों डूब गए थे। जिनका शव सोमवार को निकाला गया।
परिवार के लोगों ने बताया मृतको में अवधेश कुमार सिन्हा, नीतीश कुमार,हरदेव और एक महिला शामिल है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मालती गांव में मातम छा गया है। परिवार के लोगों ने बताया कि हाल में ही एनएचआइ के बिहार झारखंड के हेड पद से रिटायर हुए अवधेश प्रसाद सिन्हा की माँ का निधन हुआ था श्राद्ध खत्म होने के बाद जो भी परिवार के लोग आए हुए थे सभी लोग गंगा दशहरा के मौके पर गंगा स्नान के लिए बाढ़ गए थे जिसमें 17 लोग नाव पर सवार होकर गंगा नदी के उस पर गये थे स्नान करने के बाद नाव से ही वापस लौट रहे थे उसी दौरान बीच गंगा नदी में नाव डूब गयी थी ।
नालंदा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट