MUZAFFARPUR : बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से है, जहां चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की हत्या के कुछ महीनों बाद ही उनके चचेरे भाई सन्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है । इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार हत्या की यह घटना जिले के कांटी थाने के चैनपुर फतेहपुर गांव में हुई है. औराई थाने के शाही मीनापुर गांव निवासी सन्नी कुमार की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई है।
इस हत्या के बाद परिजनों में काफी आक्रोश है, वहीं अन्य व्यवसायी भी सहमे हुए हैं, क्योंकि पुलिस अभी तक प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की हत्या की गुत्थी सुलझा भी नहीं पाई थी कि उसके चचेरे भाई की हत्या हो गई है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है और वह एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे हैं पर पुलिस समुचित कार्रवाई नहीं कर पा रही है.