Daesh NewsDarshAd

गुरु जी का पहले मोबाइल हुआ गुम,फिर बैंक खाता हुआ साफ..

News Image

DESK- रिटायर शिक्षक की पहले मोबाइल चोरी हुई और उसके बाद खाते से 76 हजार से ज्यादा की राशि की फर्जी निकासी हो गई.. और शिक्षक बैंक से लेकर थाने का चक्कर लगा रहे हैं.

 पूरा मामला नवादा जिले का है. यहां साइबर अपराधियों का गैंग लगातार लोगों को निशाना बना रहा है. इस कड़ी में मेसकौर के बिसिआईत गांव के रिटायर शिक्षक  अर्जुन चौधरी काफी चल मैं मोबाइल गुम हो गया था. उसके बाद उनके खाते से पेंशन की 76 हजार 342 रुपये साइबर अपराधियों ने उड़ा लिये। साइबर अपराधियों ने   30 अप्रैल से 02 मई 2024 के बीच यूपीआई के माध्यम से पांच बार निकासी करके इनके खाता को खाली कर दिया.

 जब रिटायर शिक्षाक अर्जुन चौधरी पेंशन की राशि निकालने बैंक पहुंचे, तो बैंक अधिकारियों ने बताया कि उनके खाते में जीरो बैलेंस है. उसके बाद पूरे फर्जीवाड़े का पता चल पाया. बैंक की सलाह पर उन्होंने साइबर थाने में आवेदन दिया है.

 अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध साइबर धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत आरोप लगाये गये हैं। पुलिस मुख्यालय सह साइबर थानाध्यक्ष इमरान परवेज ने मामला दर्ज कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image