Desk - बिहार में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है, कई जिले लू की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
वहीं दूसरी ओर इस भीषण गर्मी में लगातार बिजली कटौती की जा रही है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. सरकार और ऊर्जा विभाग द्वारा लगातार यह दावा किया जा रहा है कि राज्य में बिजली आपूर्ति नियमित रूप से की जा रही है पर हकीकत है कि पूरे राज्य के लोग बिजली कटौती की वजह से परेशान हो रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति तो बहुत ही विकट है जहां कई घंटे तक लगातार बिजली कट की जा रही है. वहीं से बिजली कट को लेकर अधिकारी स्पष्ट रूप से कोई वजह भी नहीं बता रहे हैं और इधर-उधर का बहानेबाजी कर रहे हैं.