Daesh NewsDarshAd

आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी..

News Image

Desk- आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर सेना के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.कल जम्मू कश्मीर के कठुआ के बिलावर उपजिले में बदनोता के बरनूड इलाके में जेंडा नाले के पास सेना के एक वाहन पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था जिसमें सेवा के पांच जवान शहीद हो गए थे और पांच गंभीर रूप से घायल हो गए थे. प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को पठानकोट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना का यह वाहन इलाके में गश्त पर था जिसे आतंकियों ने अपना निशाना बनाया है। आतंकियों की ओर से ग्रेनेड फेंका गया और फिर गोलाबारी की गई. आतंकियों के हमले के तुरंत बाद सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू की, पर इस दौरान उसके पांच जवान शहीद हो गए.

 सेवा के पांच जवान के शहीद होने पर कई राजनेताओं ने  दुख जताते हुए इसे कायराना हमला बताया है, और आतंकियों को मुंहतोड़  जवाब देने की बात कही है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image