Patna - बिहार सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों के साथ ही बिहार प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों का तबादला किया है और उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है. सचिवालय में कार्यरत कई अधिकारियों को जिला और अनुमंडल में अहम जिम्मेवारी भी दी गई है. इस ताबदले को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस अधिसूचना के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग के अपर सचिव विनय कुमार को भवन निर्माण विभाग में अपर सचिव बनाया गया है. बिहार विकास मिशन के महाप्रबंधक सुनील कुमार को सारण का नगर आयुक्त बनाया गया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव संतोष कुमार को कटिहार का नगर आयुक्त बनाया गया है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग के उप सचिव राकेश गुप्ता को दरभंगा का नगर आयुक्त बनाया गया है. समान प्रशासन में विशेष प्रशाखा पदाधिकारी सत्यम सहायक को पटना सिटी का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है. ईस्ट वाले को लेकर सामान प्रशासन विभाग द्वारा जारी यदि सूचना इस प्रकार है..