Desk- लगातार हो रही बारिश की वजह से कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति बन गई है सबसे ज्यादा खराब स्थिति गुजरात की है जहां बारिश की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हुआ है. इस अलर्ट के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों के साथ बैठक की है. CM ने राहत एवं बचाव कार्य के साथ ही कई तरह के निर्देश दिए गए हैं. पिछले 24 घंटे में गुजरात में तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 17000 से ज्यादा प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.कई जिलों में पानी ही पानी नजर आ रही है चाहे ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र.
मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश की वजह से एक नेशनल हाईवे और 34 स्टेट हाईवे के साथ 636 अन्य सड़कों पर आवाजाही रोक दी गई है. 30 ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है. एहतियात के तौर पर 30 ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है. राजकोट आनंद मोरबी खेड़ा बड़ोदरा और द्वारका जिले में सेना को तैनात कर दिया गया है. सरकार ने आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.