Muzaffarpur - बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा अचानक मुजफ्फरपुर में फुट पड़ा,जिसके बाद बांस बल्ला लगाकर मुजफ्फरपुर -सीतामढ़ी हाईवे को जाम कर दिया और टायर को बीच सड़क पर जला कर आवागमन को पूरी तरह से अवरुद्द कर दिया.
औराई प्रखंड के रामखेतारी पंचायत में लखनदेई नदी का तटबंध टूट गया था जिससे तकरीबन एक दर्जन पंचायत बाढ़ से प्रभावित हो गया तो वहीं दूसरी तरफ ,सीतामढ़ी में बीते दिनों बागमती नदी का तटबंध टूट गया था और उसके आगोश में औराई प्रखंड के कई पंचायत आ गए थे तो यूं कहें कि औराई प्रखंड के लोगों को तीन तीन नदियों के त्रासदी का सामना करना पड़ा..ऐसे में लोग पिछले कई दिनों से मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी NH 77 को अपना आशियाना बना रखा है, और अपने बच्चे परिवार और मवेशियों को लेकर NH 77 किनारे ही अपना जीवन यापन कर रहे हैं .इसी बीच अचानक बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा फूट पड़ा और बाढ़ पीड़ितों के द्वारा सड़कों पर बास बल्ला लगाकर मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया .
सड़क जाम कर रहे लोगों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से हम सड़कों पर रह रहे हैं बावजूद इसके जिला प्रशासन के द्वारा हमें किसी तरह की कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है.सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौक़े पर औराई थाना की पुलिस पहुंच कर लोगो को समझाने का प्रयास कि पर इसी दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचर्ज कर जाम को समाप्त करवाया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने
इस दौरान फयरिंग भी है पर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने इससे इंकार किया है.
मुजफ्फरपुर से मुकेश ठाकुर की रिपोर्ट