एक तरफ जहां बिहार में नियजित शिक्षकों का जबरदस्त आक्रोश देखने के लिए मिला. सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन के बाद उन पर कार्रवाई भी की गई तो उधर, दिल्ली में अन्नदाताओं ने भरपूर विरोध-प्रदर्शन किया. दरअसल, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, एमएसपी पर गारंटी, लखीमपुर खीरी हादसे पर सख्त कार्रवाई करने जैसी कई मांगों को लेकर किसान फिर केंद्र सरकार से टकराव के मूड में हैं. केंद्र सरकार से दो बार की वार्ता विफल होने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ने मंगलवार को दिल्ली कूच का ऐलान किया था. मंगलवार को पंजाब से दिल्ली की ओर कूच रहे किसानों का आंदोलन हिंसक रूप अख्तियार कर लिया. पुलिस के साथ झड़प में अब तक सैकड़ों प्रदर्शनकारी और पुलिस घायल हुए.
दागे गए पहली बार आंसू गैस के गोले
इसके साथ ही कल शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पुलिस से भिड़ गए. हरियाणा पुलिस की बैरिकेडिंग और तारबाड़ के साथ नुकीले सीमेंटेट अवरोध हटाने पर पुलिस ने किसानों पर पानी की बौछार की. इसके साथ ही आंसू गैस के गोले भी दागे. शंभू बॉर्डर पर हुए उपद्रव में डीएसपी आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के साथ कई किसान भी घायल हो गए. तो वहीं, आज भी किसानों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने के लिए मिल सकता है. अपनी मांगों के लेकर किसान अड़े हुए हैं और जमकर अपनी आवाज सरकार के खिलाफ बुलंद कर रहे हैं. वहीं, किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
15 फरवरी तक मोबाइल इंटरनेट बंद
जिसमें बताया गया है कि, एनएच-44 पर हरियाणा जाने वाले और भोपुरा बॉर्डर तक पहुंचने वाले वाहन लोनी भोपुरा रोड-कोयल एन्क्लेव थाना टीला मोड़ लोनी-बंथला फ्लाईओवर हनुमान मंदिर लोनी-पूजा पावी पंचलोक-मंडोला-मसूरी-खेकड़ा (26) की ओर यू टर्न ले सकते हैं. और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर जा सकते हैं. गाजियाबाद से दिल्ली की ओर आने वाला लोग आईएसबीटी आनंद विहार के पास महाराजपुर बॉर्डर से वैशाली-कौशांबी के रास्ते प्रवेश कर सकते हैं. साथ ही हरियाणा सरकार ने किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के मद्देनजर सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट और एक साथ कई संदेश भेजने की सेवाओं पर निलंबन मंगलवार को दो दिन बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दिया.
सरकार ने अपने आदेश में कहा ये सब
सरकार ने एक आदेश में यह भी कहा कि, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में यह प्रतिबंध लागू रहेगा. उधर, पंजाब सरकार ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पुलिस के साथ झड़प के बाद कई किसानों के घायल होने के मद्देनजर हरियाणा सीमा से सटे अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया है. सूत्रों की माने तो, राज्य सरकार ने हरियाणा सीमा पर एंबुलेंस की संख्या बढ़ा दी है, इसके अलावा चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों को ड्यूटी पर रहने के लिए कहा है. उन्होंने बताया कि, सरकार ने संगरूर, पटियाला, डेरा बस्सी, मनसा और बठिंडा में स्थित अस्पतालों को अलर्ट जारी किया है.