कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुए कांड को लेकर कोलकाता पुलिस पर बहुत से सवाल उठ रहे है.इसी बीच बता दे की कोलकता पुलिस में बहुत बड़ा फेरबदल किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ IPS अधिकारी जावेद शमीम को अतिरिक्त जिम्मेदारी दे दी गई है. इंटेलिजेंस डिविजन और एडीजी (सुरक्षा) के प्रभार के अलावा भ्रष्टाचार निरोधक विंग का अतिरिक्त दायित्व भी वरिष्ठ IPS अधिकारी जावेद शमीम सौंप दिया गया है. मालूम है की इस पद पर अभी तक आइपीएस आर राजशेखरन तैनात थे.वही यह भी जानकारी सामने आ रही है की राज्यपाल के एडीसी पद पर भी बड़ा बदलाव किया है.
इस बार एडीसी पद पर एक महिला अधिकारी की पोस्टिंग की गई है. इस पद पर अभी तक IPS मनीष जोशी तैनात थे.जिस महिला अधिकारी की बात हम कर रहे है उनका नाम शांति दास बताया जा रहा है.मालूम हो की शांति दास एक डब्ल्यूबीपीएस अधिकारी हैं.शांति दास इससे पहले राज्य मानवाधिकार आयोग की अतिरिक्त अधीक्षक भी रह चुकी हैं. बताते चले की ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी IPS अधिकारी के बजाय किसी डब्ल्यूबीपीएस अधिकारी को राज्यपाल के एडीसी के पद पर तैनात किया गया है.