Join Us On WhatsApp

पितृपक्ष मेला में पिंडदान करने पहुंचे विदेशी तीर्थयात्री..

Foreign pilgrims arrived to offer Pinddaan in Pitru Paksha f

Gaya- गया में इस समय पितृपक्ष महासंगम चल रहा है जिसमें देश-विदेश के सनातन धर्मावलंबी अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान और तर्पण करने के लिए आ रहे हैं. इस मेले के दौरान सात समंदर पार से विदेशियों का जत्था पहुंचा है, जो पितरों के मोक्ष की कामना के लिए को लेकर पिंडदान का कर्मकांड करेंगे.इस विदेशी जत्था में रूस,अफ्रीका, नाइजीरिया, कजाकिस्तान, यूक्रेन और यमन के तीर्थ यात्री हैं. इस जत्थे में महिला तीर्थ यात्री भी शामिल हैं.


 गया पहुंचने के बाद इन विदेशी तीर्थ यात्रियों ने तीर्थ क्षेत्र का भ्रमण किया और भगवान विष्णु के चरण चिन्ह के दर्शन किए. यह सभी सोमवार को अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान और तर्पण करेंगे. इसके साथी बिहार की अन्य धार्मिक स्थलों का भी यह लोग दौरा करेंगे..


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp