Desk- भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली बिहार की नीतीश सरकार की शिक्षा विभाग में करोड़ों के घोटाले का आरोप लगा है और यह आरोप किसी विपक्षी दलों ने नहीं बल्कि सत्ताधारी दल JDU के विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह की तरफ से लगाया गया है.
उन्होंने यें बातें विधान परिषद में सरकार के समक्ष उठाई है और जांच कर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने शिक्षा विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव के के पाठक के कार्यकाल में सामान खरीद में गड़बड़ी की शिकायत की है.उन्होंने सदन में बैग दिखाते हुए कहा कि 120 रुपए के बैग को 1200 रुपए में खरीदा गया है। 30 रुपए की थाली 70 रुपया में खरीदी गई. इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की.
वहीं जेडीयू MLC के इस शिकायत पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि जहां से भी किसी तरह की शिकायत आएगी उसको लेकर जांच की जाएगी और संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने इस संबंध में राज्य के सभी डीएम को निर्देश दिया है कि शिकायत की जांच कर समुचित कार्रवाई की जाय.