Daesh NewsDarshAd

लाव-लश्कर के साथ कोर्ट में समर्पण करने निकले पूर्व बाहुबली विधायक मुन्ना शुक्ला.

News Image

Muzaffarpur - बृज बिहारी हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट से सजा पाए लालगंज के पूर्व विधायक सह राजद के नेता मुन्ना शुक्ला लाव-लश्कर के साथ कोर्ट में समर्पण करने के लिए अपने आवास से निकले. इससे पहले उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बैठक की, और आगामी विधानसभा चुनाव के साथ ही कई मुद्दों पर निर्देश दिए.मुन्ना शुक्ला  मुजफ्फरपुर के नया टोला स्थित आवास से दर्जनों गाड़ियों के काफिले और समर्थकों के साथ पटना के एमपी-एमएल कोर्ट में सरेंडर करने निकले.

 आपको बता दे कि 26 साल पहले बिहार सरकार में मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की IGIMS में हुए हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दोषी पाते हुए आजीवन कारावास कि सजा सुनाई थी। जिसमें पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी को सुप्रीम कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा के बाद दोनों को 15 दिनों का समय आत्मसमर्पण के लिए दिया गया था। जो अवधि  समाप्त होने जा रही थी ।जिसे लेकर लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मुजफ्फरपुर से पटना के लिए रवाना हुए। इससे पहले आज सुबह से ही हजारों समर्थक का उनके आवास पर ताता लगा रहा। अपने नेता की एक झलक पाने के बाद सभी  समर्थक खड़े थे। उन्हें इस बात का मलाल था कि जिस नेता से आज वह मिल रहे हैं शायद उनसे  वह आगे मिल पाए या नहीं।पटना जाने से पूर्व मुन्ना शुक्ला ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और  इस सजा को लेकर किसी भी तरह की टिकट टिप्पणी करने से मना इनकार कर दिया।
मुजफ्फरपुर से मुकेश ठाकुर की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image