Daesh NewsDarshAd

पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली का स्वास्थ्य बिगड़ा, बिना सहारे खड़ा तक नहीं हो पा रहें

News Image

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली का स्वास्थ्य इन दिनों कुछ ज्यादा ही खराब है. कांबली को दो कदम चलने में भी मुश्किल हो रही है. वह बिना सहारे के खड़े तक नहीं हो पा रहे हैं. कांबली का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें वह चलने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस कांबली की ऐसी हालत देखकर बेहद हैरान हैं. कांबली महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के जिगरी दोस्त रहे हैं. दोनों ने स्कूल क्रिकेट में कई यादगार पारियां खेलीं. कांबली और सचिन भारत के लिए भी साथ खेल चुके हैं.

क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त कांबली अपनी सेहत को लेकर काफी संघर्ष कर रहे हैं. ये वीडियो मुंबई की सड़कों पर शूट किया गया था जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनकी हालत देख हर कोई हैरान रह गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कांबली बाइक से लगकर खड़े हैं. वह चलने की कोशिश करते हैं लेकिन पैर आगे नहीं बढ़ा पाते. तभी एक शख्स आकर कांबली का हाथ पकड़ता है और चलाने का प्रयास करता है. हालांकि, कांबली उसके बावजूद सहज महसूस नहीं करते. तभी दूसरा शख्स उनकी मदद के लिए आता है. कांबली उसके कंधे पर हाथ रखकर बढ़ते हैं. कांबली फिर भी सही से कदम नहीं बढ़ाते. तीसरे शख्स द्वारा सहारा देने के बाद ही कांबली को चलने में कुछ राहत मिलती है. कांबली को इस तरह जूझता हुआ देखकर अनेक लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.

वहीं, एक यूजर ने लिखा कि, ''कांबली की यह हालत देखकर वाकई दिल टूट गया. एक समय इतने बेहतरीन खिलाड़ी थे. काश कि वह अपने साथी क्रिकेटर सचिन की तरह अनुशासित जीवन जीते. वह कितने बेहतरीन खिलाड़ी हो सकते थे ? अब देखिए उनकी स्थिति कैसी हो गई है? मैं उनकी सेफ्टी के लिए प्रार्थना करता हूं.'' अन्य ने कमेंट किया कि, ''कांबली का वीडियो एक फैन के लिए दिल तोड़ने वाला है. उनकी जिंदगी को हमेशा उनकी प्रतिभा से ज्यादा उनके द्वारा चुने गए विकल्पों से ही समझा जाएगा. यह एक ऐसी कहानी है जो अलग हो सकती थी.'' 52 वर्षीय कांबली को पहले भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां रही हैं. 2013 में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. तब एक पुलिस ऑफिसर ने उन्हें लीलावती अस्पताल पहुंचाकर जान बचाई थी. बाद में दो ब्लॉक आर्टरी को ठीक करने के लिए एंजियोप्लास्टी की गई. और अब जो वीडियो सामने आया है, उससे समझा जा सकता है कि पूर्व खिलाड़ी को फिर से गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. महज 52 बरस की उम्र में विनोद कांबली का स्वास्थ्य बेहद बिगड़ गया है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image