Desk-खबर बेगूसराय से है, जहां जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन रतन सिंह का निधन हो गया है. आज सुबह हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ है.
रतन सिंह के निधन की सूचना के बाद काफी संख्या में राजनीतिक कार्यकर्ता और कई गणमान्य लोग उनके आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
बताते चलें कि जिला में रतन सिंह को चेयरमैन साहब के नाम से ही जाना जाता था. वे सन 2000 में बेगूसराय जिला परिषद के अध्यक्ष बने थे, बाद में महिला सीट घोषित होने पर उनकी पत्नी अध्यक्ष बनी थी. उसके बाद यहां का अध्यक्ष पद रिजर्व हो गया, इसके बाद अन्य लोगों को अध्यक्ष बनने का मौका मिला. अध्यक्ष से हटने के बावजूद उन्हें पूरे जिला भर के लोग चेयरमैन साहब के नाम से ही पुकारते थे. जिला के दिग्गज राजनीतिज्ञों में रतन सिंह की गिनती होती थी . वे अपने समय के दबंग राजनेता माने जाते थे. आरजेडी में उनकी काफी पैठ थी.