Patna - बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र से पहले विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष समेत कई पदों के लिए घोषणा की है. पूर्व मुख्यमंत्री और राजद की विधान पार्षद राबड़ी देवी को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिया गया है. भाजपा के विधान पार्षद राजेंद्र गुप्ता और जेडीयू के ललन सरार्फ को विधान परिषद में सत्ता पक्ष का उप नेता बनाया गया है. वहीं जेडीयू के नीरज कुमार और रीना देवी को सत्ता पक्ष का सचेतक और बीजेपी के संजय प्रकाश को सत्ता पक्ष का उप सचेतक बनाया गया है.
इसके साथ ही विधान सभा में बीजेपी ने जनक सिंह को उप मुख्य सचेतक बनाया है, जबकि विजय मंडल, आलोक रंजन, कृष्णा ऋषि, हरी भूषण ठाकुर, संजय सरागवी और वीरेंद्र सिंह को सचेतक मनोनीत किया गया है. जेडीयू ने राजकुमार सिंह, सुधांशु शेखर और नरेंद्र कुमार नीरज को सचेतक बनाया है