पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां एक व्यक्ति के गंगा नदी में आत्महत्या की नियत से छलांग लगाने की बात सामने आ रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद व्यक्ति के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस डॉग स्क्वाड की मदद से मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र में स्थित श्मशान घाट की है। बताया जा रहा है कि मनेर निवासी संजय सिंह ने अंतिम बार अपने भतीजे और मुंसी से फोन पर बातचीत की थी और उन्हें बताया था कि वे दीघा श्मशान घाट में अपनी गाड़ी खड़ी कर गंगा में आत्महत्या करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें - मंत्री जी के पहुंचने के पहले आपस में ही भिड़े कार्यकर्ता, NDA विधानसभा स्तरीय सम्मेलन के दौरान मंच पर टूटा...
मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजन आनन फानन में मौके पर पहुंचे जहां उनकी गाड़ी लावारिस हालत में खड़ी मिली लेकिन संजय सिंह का कहीं कोई पता नहीं चला। घटना की सूचना पर दीघा थाना की पुलिस मौके पर पहुँच कर डॉग स्क्वाड की मदद से जांच में जुट गई है। परिजन किसी अनहोनी की आशंका से ग्रसित हैं वहीं परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है। गंगा नदी में जांच करने के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है और जांच की जा रही है। फ़िलहाल पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों ही बिन्दुओं पर जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें - बिहार में चुनाव से पहले कई IAS को किया गया इधर से उधर, दी गई अतिरिक्त जिम्मेवारी भी...
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट