Join Us On WhatsApp

पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन..

Former Foreign Minister Natwar Singh passed away

Desk- भारत सरकार के पूर्व विदेश मंत्री रहे के. नटवर सिंह का निधन हो गया। 95 वर्ष के नटवर सिंह ने गुरुग्राम के एक अस्पताल में इलाज क़े दौरान अंतिम सांसे ली.


 नटवर सिंह 1953 में भारतीय विदेश सेवा के लिए चुने गए थे और 1984 मैं उन्होंने विजय सेवा की नौकरी छोड़ दी थी. बाद में वह कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े और कई अहम पदों पर रहे.2004-05 में मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में विदेश मंत्री थे।


 पूर्व विदेश मंत्री के नटवर सिंह के राजनीतिक यात्रा की बात करें तो वे कांग्रेस के टिकट पर राजस्थान के भरतपुर से चुनाव लड़ा था और लोकसभा सांसद बने थे। 1985 में उन्हें इस्पात, कोयला और खान तथा कृषि मंत्रालय क़े राज्य मंत्री बनाए गए.1986 में वे विदेश राज्य मंत्री बने। सिंह 1987 में न्यूयॉर्क में आयोजित निरस्त्रीकरण और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के अध्यक्ष चुने गए.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp