Daesh NewsDarshAd

ASP पर भड़के पूर्व राज्यपाल, गुस्से में पर्सनल-पब्लिक लाइफ से लेकर फुल प्रोटोकॉल का पढ़ाया पाठ

News Image

औरंगाबाद शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं की लगातार शिकायतें मिल रही है. जिससे परेशान हो कर पूर्व राज्यपाल व पूर्व सांसद निखिल कुमार औरंगाबाद की सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) से बात करनी चाही. लेकिन, ऐसा नहीं होने पर पूर्व राज्यपाल पूरी गरमा गए और गुस्से से आग बबूला होते हुए सीधे दानी बिगहा स्थित आवास से पैदल ही एएसपी आवास पहुंच गए. आवास पहुंचकर पूर्व राज्यपाल ने एएसपी स्वीटी सहरावत को मिलने के लिए उन्हीं के मातहतो से जब संदेश भेजा तो वे प्रोटोकॉल भूल गई. एएसपी ने यह कहलवा दिया कि, वे आवास पर नहीं मिलती. उन्हें ऑफिस में आने की सलाह दे दी. 

सलाह देते ही पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार फॉर्म में आ गए और उन्होंने एएसपी को पर्सनल लाइफ, पब्लिक लाइफ से लेकर फुल प्रोटोकॉल तक का पाठ पढ़ा दिया. उन्होंने एएसपी की लगभग बोलती बंद कर दी. पूर्व डीजीपी व पूर्व राज्यपाल बोलते रहे और एएसपी सुनती रही. दरअसल, पूर्व राज्यपाल जब भी औरंगाबाद आते हैं  तो उनके आवास पर सुबह के वक्त हर दिन जनता दरबार लगता है. सोमवार की सुबह भी जनता दरबार में शहर में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर पूर्व राज्यपाल के समक्ष कई शिकायतें आई. शिकायतों के आशय साफ थे कि शहर में अपराध बढ़ गए हैं. पूर्व राज्यपाल शहर में बढ़ते अपराध से चिंतित हुए. 

उन्होंने मामले में एक्शन के लिए एएसपी को कॉल लगाया लेकिन कॉल पिक नहीं हुआ. कॉल पिक नहीं होने पर पूर्व राज्यपाल उठे और अपने आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित एएसपी के आवास की ओर उनसे मिलने पैदल ही चल दिए. एएसपी आवास पर पूर्व राज्यपाल के पहुंचने पर ही यह सारा वाकया हुआ. इस दौरान पूर्व राज्यपाल ने एएसपी की जमकर खैर खबर ली. उन्होंने एएसपी को शहर में क्राइम कंट्रोल करने का निर्देश दिया. चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सही तरीके से पुलिसिंग की सलाह दी. पूर्व राज्यपाल ने इतना तक कह डाला कि, शहर में बढ़ते अपराध के बचाव में मुझे आपके एक्सप्लानेशन से मतलब नहीं है बल्कि मुझे रिजल्ट चाहिए. अपराध रुकने चाहिए. इस दौरान एएसपी प्रशिक्षु बनकर पूर्व राज्यपाल की सुनती रही और बीच-बीच में पुलिस का पक्ष रखती रही. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image