Daesh NewsDarshAd

NIA छापेमारी में करोड़ों की राशि और हथियार बरामदगी मामले में JDU की पूर्व MLC मनोरमा देवी ने दी सफाई..

News Image

Gaya -जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के आवास पर करीब 20 घंटे तक NIA की छापेमारी हुई है. जिसमें 4 करोड़ से ज्यादा रुपए के साथ ही हथियार और अन्य कागजात बरामद की गई है.इस दौरान विभिन्न बोर के 10 हथियार और कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल दस्तावेज बरामद हुई थी. एनआईए के द्वारा यह बताया गया कि वर्ष 2023 के अगस्त माह में औरंगाबाद जिले से दो नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई थी, उनसे मिले इनपुट के आधार पर उस समय 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी, तब से यह तहकीकात चल रही थी. इसी क्रम में मनोरमा देवी के गया में तीन ठिकानों पर छापामारी की गई. शहर के एपी कॉलोनी स्थित उनके आवाज से उक्त बरामदगी की गई है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई.

वहीं छापामारी समाप्त होने के बाद पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी मीडिया के सामने आई और उन्होंने एक पैसे और हथियार की बारामती को लेकर सफाई दी है. मनोरमा देवी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि अचानक 6 बजे सुबह में एनआईए की टीम के अधिकारी आ पहुंचे और तलाशी लेने लगे. हमलोगों ने उनका पूरा सहयोग किया. उन्होंने कहा कि जो रुपये छापामारी के दौरान जप्त किए गए हैं, वे बैंक से लोन लिए गए थे, उसका पूरा हिसाब किताब है, जिसका डिटेल हमारे चार्टर्ड अकाउंटेंट दे देंगे. वही हथियार के बारे में उन्होंने कहा कि ये हथियार हमारे गार्डों के हैं, उसके भी कागजात हमारे पास मौजूद हैं.

 गया से मनीष की रिपोर्ट

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image