Breaking - बड़ी खबर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को लेकर है, सुप्रीम कोर्ट से मधु कोड़ा को बड़ा झटका मिला है. दोषमुक्त कर चुनाव लड़ने की अनुमति देने संबंधी उनकी याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है.
बताते चलें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोयला घोटाले में मामले में सजायाफ्ता हैं. वे इस सजा को खत्म कर चुनाव लड़ना चाहते थे इसके लिए उन्होंने याचिका दायर की थी पर आज सुप्रीम कोर्ट ने उनकी आज का खारिज कर दिया है अब वह इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.
जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली 3 सदस्यीय बेंच ने कोयला घोटाला मामले में दोषी करार दिए गए पूर्व सीएम मधु कोड़ा की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, ‘हम अफजाल अंसारी बनाम उत्तर प्रदेश राज्य में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सहमत हैं. दोषसिद्धि पर रोक लगाने के लिए कई कारकों को ध्यान में रखना पड़ता है, जो कोई नियमित बात नहीं है. अफजल अंसारी केस में अपीलकर्ता विधायिका का मौजूदा सदस्य था,लेकिन यहां पर ऐसी तथ्यात्मक स्थिति नहीं है. ऐसे में कोर्ट याचिका खारिज करती है.’